इस डिफेंस पीएसयू स्टॉक में लगा अपर सर्किट, साल भर में दे चुकी 30% रिटर्न


Additional circuit in this defense PSU stock, 30% returns have been given in a year

डिफेंस स्टॉक्स कंपनी जेन टेक्नोलॉजी ने भारत सरकार से मिले एक बड़े ऑर्डर की सूचना दी है, जिसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी दर्ज की गई है। इसके परिणामस्वरूप, शेयर में 11% की बढ़ोतरी के साथ 731 रुपए पर बंद हुआ । FY24 की दूसरी तिमाही में कंपनी को भर-भर कर ऑर्डर मिले हैं। ऑर्डर के माध्यम से कंपनी को लगभग 228 करोड़ रुपए की नई डील मिली है। Zen Technologies का कुल ऑर्डर बुक अब 542 करोड़ रुपए है। इस शेयर ने साल भर में लगभग का 300% का रिटर्न दिया है ।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen