अडानी की कंपनी ने सरकार से ₹3000 करोड़ का डील हासिल किया।


Adanis company obtained a deal of ₹ 3000 crore from the government.

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा रखे गए 24 एकड़ के बांद्रा रिक्लेमेशन लैंड पार्सल के पुनर्विकास का कॉन्ट्रैक्ट गौतम अडानी समूह की कंपनी अडानी रियल्टी ने हासिल कर लिया है, लेकिन MSRDC बोर्ड द्वारा आगामी बैठक में इस डील को अंतिम मंजूरी मिलेगी। बता दें कि, 22.79% रेवेन्यू का ऑफर देकर अडानी की कंपनी ने इस डील को अपने नाम किया है और लार्सन एंड टुब्रो की 18 प्रतिशत की बोली को भी अडानी की कंपनी ने पीछे छोड़ दिया था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen