केंद्र की समिति का हिस्सा हैं अडानी के एडवाइजर


Adanis advisor is part of the committees committee

मोदी सरकार ने अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) के एडवाइजर जनार्दन चौधरी को पर्यावरण मंत्रालय की एक्सपर्ट अप्रेजल कमेटी (EAC) का मेंबर बनाया है। शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर आपत्ति जताई है, क्योंकि EAC ने AGEL के 10,300 मेगावॉट के 6 प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी है। इसमें AGEL के सलाहकार को भी EAC में शामिल किया गया है, जो AGEL के कई प्रोजेक्ट्स की मंजूरी के समर्थन में थे। EAC ने अक्टूबर में कई प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी, जो महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen