आज अडानी ग्रुप की कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड ने 2023-24 के तीसरे तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के नतीजे जारी किए हैं, जिनमें कंपनी का नेट प्रॉफिट Q3FY24 में सालाना (YoY) आधार पर 18.29% कमकर 201 करोड़ रुपए है। इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू भी 16.91% कमकर ₹12,828 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 246 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट और 15,438 करोड़ रुपए का रेवेन्यू रखा था।
अडानी विल्मर के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित
