अडानी विल्मर के शेयर में भारी गिरावट, जानिए शेयर प्राइस की पूरी हिस्ट्री।


Adani Wilmers stock declines drastically, know the entire history of the share price.

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, 28 फरवरी को अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी विल्मर के शेयर 327 रुपए पर आ गए थे। बीएसई पर सोमवार की भारी गिरावट के बाद यह स्टॉक 320.25 रुपए प्रति शेयर पर आ गया है, हालांकि बाद में यह शेयर 324.20 रुपए पर बंद होने में कामयाब रहा। अडानी विल्मर के 52 हफ्ते के हाई से करेंट रेट आज आधे से भी कम रेट पर मिल रहा है, जहा इसका 52 हफ्ते का हाई रेट 730 रुपए है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen