अडानी विल्मर के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित, 13% घटा रेवेन्यू


Adani Wilmers second quarter results declared, 13% reduced revenue

अडाणी की रिटेल फूड बिजनेस करने वाली कंपनी अडाणी विल्मर ने वित्त वर्ष 2023-24 के दूसरे क्वार्टर (Q2FY24) के रिजल्ट्स की घोषणा की है, जिसमें उसने जुलाई-सितंबर तिमाही में 131 करोड़ रुपए का लॉस रिपोर्ट किया है। पिछले वर्ष के इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 48.76 करोड़ रुपए का मुनाफा किया था, जबकि पहले क्वार्टर में 78.9 करोड़ का नुकसान हुआ था। कंपनी के रेवेन्यू में 13% की गिरावट दर्ज की गई है, जो Q2FY23 में ₹14,150 करोड़ था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen