अडानी पावर के शेयरों में आई तेजी, 4% तक चढ़कर 389.50 रुपए पर कर रही है ट्रेंड।


Adani Power shares rose, climbing 4% to Rs 389.50.

शुक्रवार को अडानी पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है, जहा कंपनी के शेयर 4% तक चढ़कर 389.50 रूपए पर ट्रेड कर रही है। पिछले छह महीने में इनके शेयर 66.03% और पिछले सात कारोबारी दिन में 25% चढ़ चुका है। इस वर्षी की दूसरी तिमाही में अडानी पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ नौ गुना से अधिक होकर 848 प्रतिशत उछलकर 6,594 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen