अडानी पावर लिमिटेड का शेयर अजकल निवास को मालामाल कर रहा है, शेयर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और दिन-प्रतिदिन भागता ही जा रहा है.अदानी पावर लिमिटेड का शेयर छह महीने में शेयर धारकों को 81% का मुनाफा दे चुका है, जबकी पांच दिन में ये शेयर 9% का मुनाफा दे चूका है.चार साल पहले इस शेयर में 33 रुपये का हुआ भुगतान जो आज 690 रुपये का हो चुका है.आज भी ये शेयर शेयरधारकों को 2.05% का मुनाफा दिया.विशेषज्ञों का मानना है कि आगे भी यह शेयर लोगो को मालामाल करेगा, लेकिन इस शेयर में लोगो को धैर्य बना के रहना पड़ेगा.
अदानी पावर लिमिटेड के शेयर ने लोगो को किया मालामाल ,शेयर में जबरदस्त मुनाफ़ा
