1200 करोड़ रुपए की एक और बड़ी डील करने जा रहे है अडानी।


Adani is going to do another big deal of 1200 crores.

अडानी पोर्ट्स उड़ीसा में अडानी ग्रुप की कंपनी गोपालपुर पोर्ट्स खरीदने के लिए एसपी ग्रुप से अग्रिम चरण की बातचीत कर रही है। क्युकी एसपी पोर्ट्स मेंटीनेंस की उड़ीसा के गोपालपुर पोर्ट्स में 56 पर्सेंट की हिस्सेदारी है। तो वही, 1100-1200 करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू में यह डील होने वाली है और डील होने के बाद अडानी पोर्ट्स का ईस्टर्न कोस्ट में मल्टी पर्पज फैसिलिटी का छठवां अधिग्रहण होगा। वर्तमान समय में अडानी पोर्ट्स की कैपेसिटी ईस्टर्न कोस्ट में 247 मिलियन टन की है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen