अडानी एनर्जी सॉल्यूशन ने दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए।


Adani Energy Solution declares second quarter results

अडानी  एनर्जी सोल्यूशंस लिमिटेड, जिसे पहले आडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, ने 2023-24 के चल रहे वित्त वर्ष के दूसरे तिमाही में मजबूत आर्थिक परिणाम दर्ज किए। कंपनी की समेकित लाभ सितंबर 30, 2023 को समाप्त होने वाले तिमाही में ₹284 करोड़ होकर 46.1 प्रतिशत बढ़ गई, जबकि पिछले साल के इसी दौरान ₹194 करोड़ थे। आडानी एनर्जी की वार्षिक आमदनी तिमाही में ₹3,421 करोड़ हो गई, जो पिछले साल के समय की ₹3,032 करोड़ के मुकाबले 12.8 प्रतिशत बढ़ गई।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen