बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जावेद खान अमरोही का निधन हो गया। 50 साल के जावेद खान ने मुंबई सांताक्रूज के सूर्या नर्सिंग होम में आखिरी सांस ली। अभिनेता काफी लंबे समय से सांस की बीमारी से जूझ रहे थे, वहीं पिछले 1 साल से ये बेड रेस्ट पर थे। बता दे जावेद खान ने अपने करियर में अंदाज अपना अपना, फिर हेरा फेरी और लगान जैसी 150 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है।
एक्टर जावेद खान का निधन।
