25 साल में 1623 यौन अपराध करने वाले आरोपी को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी देश के तीन शहरों में चाइल्ड केयर ऑफिसर था। 45 साल के इस आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। सिर्फ इतना बताया गया है कि वह देश के तीन शहरों में चाइल्ड केयर ऑफिसर रहा। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग कैटेगरी में 1623 सेक्स क्राइम्स केस दर्ज किए गए हैं। जहा उसने 91 बच्चियों के साथ 246 बार रेप किया था और उनके 613 चाइल्ड पोर्न वीडियो भी बनाए। सभी पीड़ित बच्चियों की उम्र 10 साल से कम है। बता दें पुलिस ने अब तक आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया है।
91 बच्चियों का बलात्कार करने वाला आरोपी गिरफ्तार।
