हालही में हुए इन्साकॉग नेटवर्क के जीनोम सीक्वेंसिंग डाटा अपडेट के अनुसार ओमिक्रॉन स्वरूप से निकला भारत का कोरोना बीए.2.75 धीरे-धीरे एक्सबीबी की जगह ले रहा है। हालांकि, इन्साकॉग के सदस्य और आईजीआईबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया के अनुसार अलग अलग राज्यों के सैंपल लेने का तरीका अलग होने के कारण जीनोम विज्ञान में इसके स्वरूप का अलग संरचना दिखाई दे रहा है। बीए.2.75 में कुछ अतिरिक्त म्यूटेशन होने के कारण एक्सबीबी इसका स्थान ले रहा हैं।
इन्साकॉग नेटवर्क के अपडेट के अनुसार भारत के कोरोना का नया रुप।
