आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर हादसा, बस में फंसी गोसेवकों की बाइक, एक की मौत


Accident on Agra-Aligarh highway, bike of Gosevaks trapped in bus, one killed

आगरा-अलीगढ़ हाइवे पर मंगलवार रात को बस ने बाइक सवार गोसेवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक गोसेवक की मृत्यु हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। उन्होंने टोल प्लाजा पर सूचना दी और लोडर वाहन को भेजने का निर्णय लिया। लेकिन टोल से लोडर वाहन काफी देर तक नहीं आया। इसलिए वे निजी खर्च से प्राइवेट लोडर वाहन बुक कराकर मथुरा जा रहे थे। हादसे से गुस्साए लोगों ने टोल प्लाजा के लेाडर वाहन में तोड़फोड़ कर दी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen