बीती रात आगरा के खेरागढ़ क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के पास कार और टेंपो की भीषण टक्कर में टेंपो सवार छह लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया और घायलों को इलाज के लिए एसएन अस्पताल में भर्ती करवाया। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ते को जाम कर कार चालक को गिरफ्तार नहीं किये जाने पर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस अब भी कार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई हैं।
तेज रफ्तार का कहर, 6 लोगों की मौत।
