बैसाखी मेले में हादसा।


Accident at Baisakhi fair

शुक्रवार को जम्मू के ऊधमपुर के चिनैनी ब्लॉक मे बैसाखी मेले के दौरान देविका नदी पर स्थित लोहे का पुल टूट गया। इस मेले में हजारों लोग मौजूद थे। हादसे में 80 से 85 लोग घायल हो चुके है। पुलिस के साथ अन्य बचाव दल भी मौके पर पहुंचे, जिनकी मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है की ये हादसा फुट्ब्रिज पर अधिक लोगों के चलने से हुआ। इस फूटब्रिज की क्षमता 20 लोग है जबकि मेले के दौरान 150 लोग इस पर चले। 
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen