जेएनयू छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी पीछे, गिनती जारी


ABVP behind in JNU student union election, counting continues

जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNSU) चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। लेफ्ट के कैंडिडेट्स अध्यक्ष समेत चारों पदों पर आगे चल रहे हैं। शुरुआत में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सभी पदों पर कांटे की टक्कर दे रही थी।अब तक वोटों की गिनती के बाद प्रेसिडेंट पोस्ट पर लेफ्ट विंग के धनंजय को 2411 और ABVP के उमेश चंद्र अजमीरा को 1787 वोट मिले हैं। वाइस प्रेसिडेंट पोस्ट पर लेफ्ट के अविजीत घोष को 2135 और ABVP की दीपिका शर्मा को 1545 वोट मिले हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen