जिस सहारा होटल से हरियाणा के नूंह में हिंसा के दौरान पत्थरबाजी की गई थी उसे रविवार को पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के अनुसार हिंसा में शामिल दंगाइयों ने इसका इस्तेमाल किया था। जिस वजह से इसे हटाया गया हैं। तो वही नूंह हिंसा के दौरान प्रदीप शर्मा की मौत के मामले में पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता जावेद अहमद समेत 150 लोगों पर हत्या का एफआईआर दर्ज कर लिया है। पवन के अनुसार 31 जुलाई की रात 10.30 बजे वह लोग निरंकारी कॉलेज के पास पहुंचे। जहा जावेद अहमद के साथ 150 लोग खड़े थे। उनके इशारों पर उग्र भीड़ ने उनकी कार पर हमला किया। जिस दौरान उनकी कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। उसके बाद भीड़ ने प्रदीप और गनपत को पीटना शुरू किया। जिस दौरान प्रदीप मौत हो गई।
आम आदमी पार्टी के नेता पर लगा बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का आरोप।
