जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का परिचालन अदाणी समूह के हस्तांतरित करने से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से सौदे को वस्तु व सेवा कर में छूट दी गई है। राजस्थान पीठ से फैसला देने की मांग उठाए हुए एएआई ने अथॉरिटी फॉर एडवांस रूलिंग ने यह बयान दिया कि कारोबार के हस्तांतरण में मेसर्स अदाणी जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड को जीएसटी से छूट प्रदान की जाए। जीएसटी कानून के तहत कारोबार को स्वतंत्र रूप में हस्तांतरित किया जाएगा।
एएआई का नया फैसला।
