हैदराबाद के एक लकड़ी डेपो मे लगी आग।


A wood in Hyderabad caught fire

रविवार की सुबह करीब चार बजे हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके के लकड़ी डिपो मे आग लगने के बाद पास मे बनी आवासीय इमारत मे भी फैल गई। आग की खबर मिलते ही लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकलों को आगाह किया परंतु आग इमारत की पहली मंजिल तक फैल चुकी थी जिससे वहा सो रहे एक बच्चे समेत परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने  बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और 4 दमकलों ने आग पर काबू भी पा लिया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen