रविवार की सुबह करीब चार बजे हैदराबाद के कुशाईगुड़ा इलाके के लकड़ी डिपो मे आग लगने के बाद पास मे बनी आवासीय इमारत मे भी फैल गई। आग की खबर मिलते ही लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकलों को आगाह किया परंतु आग इमारत की पहली मंजिल तक फैल चुकी थी जिससे वहा सो रहे एक बच्चे समेत परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस ने बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और 4 दमकलों ने आग पर काबू भी पा लिया।
हैदराबाद के एक लकड़ी डेपो मे लगी आग।
