प्रताड़ना के आरोप में भारतीय मूल की महिला को सजा।


A woman of Indian origin was punished in Singapore on charges of harassment.

 

फिर से सिंगापुर में एक भारतीय मूल की महिला को सजा सुनाई गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 37 वर्षीय मोनिका शर्मा पर 25 वर्षीय अपनी घरेलू सहायक को प्रताड़ित करने आरोप लगा है। रिवर वैली रोड के पास स्थित कॉन्डोमिनियम अपार्टमेंट में आरोपी लगातार पीड़ित को प्रताड़ित करती थी। पीड़ित के शिकायत के आधार पर सिंगापुर अदालत ने आरोपी को पांच महीनों की सजा और 10,000 सिंगापुर डॉलर पर जमानत निर्धारित की है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen