शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के दो दिवसीय यात्रा को लेकर एक बयान जारी किया है। इस बयान के अनुसार पांचवें संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ कतर जाएंगे। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों और प्रमुख नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि शहबाज शरीफ की सम्मेलन में यह भागीदारी दुनिया के बाकी देशों को पाकिस्तान के समर्थन का संकेत देगी।