मिजोरम में घुसे म्यांमार के 45 जवान, सैन्य शिविर चरमपंथियों ने लिया कब्जे में।


A total of 45 soldiers from Myanmar entered Mizoram, military camps took possession of extremists.

बुधवार को एक पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स द्वारा म्यांमार के चिन राज्य में एक सैन्य शिविर पर कब्जा करने के बाद दो जवान भागकर मिजोरम में दाखिल हुए और जोखावथर पुलिस थाने पहुंचे। जिसके बाद केंद्र के निर्देश के तहत उन जवानों को असम राइफल्स को सौंप दिया गया और भारतीय रक्षा अधिकारियों ने वहा से उन्हे हवाई मार्ग से सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। बता दे की अब तक मिजोरम में म्यांमार के कुल 45 जवान भागकर आ चुके है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen