वन्दे भारत ट्रेनों में हुए कुल 25 बदलाव, सफ़ेद के बदले भगवा रंग में दिखेगी ट्रेन


A total of 25 changes in Vande India trains, train will be seen in saffron color instead of white

भारत में ही निर्मित, ‘मेक इन इंडिया’ का प्रतीक, सेमी- हाई-स्पीड वन्दे भारत एक्सप्रेस की 28वी रैक का रंग ‘भगवा’ होगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का शनिवार को निरीक्षण किया और वन्दे भारत समेत दक्षिणी रेलवे में सुरक्षा उपायों की समीक्षा की। इस निरीक्षण के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा, स्वदेशी ट्रेन की 28वी रैक का रंग “भारतीय तिरंगे से प्रेरित” है, साथ ही उन्होंने कहा कि वन्दे भारत ट्रेनों में कुल 25 तरह के सुधार किए गए।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen