ओबीसी जातियों के लिए आरक्षण का सफलतापूर्व समाधान: जस्टिस रोहणी आयोग की जद्दोजहद का अंतिम परिणाम


A successful solution for reservation for OBC castes: Justice Rohani Commissions final result

ओबीसी जातियों को आरक्षण से लाभ दिलाने के लिए जस्टिस रोहणी आयोग ने छह साल की जद्दोजहद के बाद अपना काम पूरा किया है। इस रिपोर्ट में आयोग ने तीन से चार श्रेणियों में ओबीसी आरक्षण को बांटने का सुझाव दिया है। पहली श्रेणी में वे जातियां शामिल होंगी जिन्हें अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं मिला है, और उन्हें दस फीसद आरक्षण दिया जाएगा। दूसरी श्रेणी में वे जातियां होंगी जिन्हें एक या दो बार आरक्षण का लाभ मिला है, उन्हें भी दस फीसद आरक्षण मिलेगा। इस रिपोर्ट को सरकार को सौंपने की तैयारी है, जिससे ओबीसी जातियों को इसके लाभ से जुड़ा हक मिल सके।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen