स्पाइडरमैन बनाने के चक्कर में 16 फीट नीचे कूदा तीसरी का छात्र।


A student of the third student jumped 16 feet below in the process of making a spiderman.

कानपुर के किदवई नगर के एच-2 ब्लॉक स्थित डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजूकेशन सेंटर की पहली मंजिल से एक स्टूडेंट कूद गया। फिलहाल गंभीर हालत में छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छात्र के पिता आनंद बाजपेई के अनुसार उनका 8 साल का बेटा विराट तीसरी क्लास में पढ़ता है। उसका तीन दोस्तों के साथ स्पाइडरमैन की तरह छट से कूदने की चर्चा हुई और उनके बीच शर्त भी लगी। जिसके बाद उनके बेटे ने चार फीट की रेलिंग फांदकर छट से 16 फीट नीचे छलांग लगा दी। डॉक्टरों से उनको पता चला कि बच्चे का जबड़ा और आगे के चार दांत टूट चुके हैं, होंठ भी फट गए हैं, घुटने की झिल्ली फट गई हैं और शरीर के कई जगह पर गंभीर चोंटें आई है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen