वाटर बॉटल में पेशाब मिलाने और बैग में I LOVE U लिखी पर्ची मिलने से सरकारी स्कूल में बवाल।


A ruckus in a government school due to mixing urine in water bottle and getting a slip written in the bag.

राजस्थान के लुहारिया गांव के एक सरकारी स्कूल में दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद हो गया। ASP घनश्याम शर्मा के अनुसार स्कूल की एक छात्रा को अपनी पानी की बोतल में पेशाब और बैग में I LOVE U लिखी पर्ची मिली थी। पर्ची में उस लड़के का नाम भी लिखा था जिसने यह पर्ची भेजी थी। इसलिए छात्रा ने अपने परिवार वालों के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल पर हंगामा कर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया और बस स्टैंड पर भी नारेबाजी करने लगे। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को काबू किया।
BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen