सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति बने भारतीय मूल का व्यक्ति, 70 फीसदी वोटों से जीत हासिल की।


A person of Indian origin, who became the 9th President of Singapore, won by 70 percent of the votes.

चीनी मूल के 2 विरोधियों को हरा कर भारतवंशी थर्मन शनमुगरत्नम सिंगापुर के 9वें राष्ट्रपति बन चुके है। शुक्रवार को सिंगापुर में हुई वोटिंग में 27 लाख लोगों में से 25.3 लाख लोगों ने मतदान किया था। सिंगापुर के इलेक्शन डिपार्टमेंट के अनुसार पूर्व मंत्री थर्मन को 70.4%, उनके विरोधियों टेन किन लियान को 13.88% वोट और एनजी कोक सांग को 15.72% वोट मिले हैं। जहा उन्होंने दोनों विरोधियों को दोगुने से ज्यादा वोटों से हरा दिया है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen