भारतीय मूल के नागरिक की अमेरिका में मौत।


A painful death of a citizen of Indian origin in America.

भारतीय मूल के 47 वर्षीय नागरिक विश्वचंज कोल्ला की अमेरिका के बोस्टन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मौत की खबर है। पुलिस के अनुसार 28 मार्च को शाम करीब 5 बजे विश्वचंज कोल्ला अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बस की चपेट में आ कर घिसट गए। मौके पर मौजूद एक ऑफ ड्यूटी नर्स ने तुरंत विश्वचंज कोल्ला की मदद की लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। आंध्रप्रदेश के रहने विश्वचंज कोल्ला टाकेडा फार्मास्युटिकल कंपनी में एक एनालिस्ट थे।
 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen