दौरे से पहले चर्चा में आई प्रधानमंत्री दहल की रिपोर्ट।


A old report of Prime Minister Pushp Kamal Dahal is becoming famous.

अपनी भारत यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल की एक पुरानी रिपोर्ट अचानक चर्चा में आयी है। 2016 में भारत और नेपाल ने ईपीजी का गठन कर दोनों देशों के रिश्तों की समीक्षा और सुझाव की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे भारत ने इस गठन में रुचि नहीं दिखाई। अब प्रधानमंत्री दहल से इस रिपोर्ट से जुड़े मुद्दे को उठाने की मांग की गई हैं।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen