अतिक अहमद हत्या में मिल नया सुराग।


A new clue in Atik Ahmed murder.

माफिया अतिक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद ही गोली मारकर हत्या के मामले में पकड़े गए तीनों गुनहगारों ने एक नया खुलासा किया है। उन्होंने कड़ी पूछताछ के दौरान बताया की उन्होंने एक होटल में मोबाईल छुपाये है, जो विशेष जांच दल के हाथ लग चुके है। लेकिन उनमे कोई सिम बरामद नहीं हुई। गुनहगारों के प्लान के अनुसार वे उन दोनों की हत्या की बाद उन्ही मोबाइलों का इस्तेमाल करने वाले थे, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो पाया। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen