लखनऊ में नया शहर विकसित होगा, विश्व स्तरीय सुविधाएं प्राप्त होंगी


A new city will be developed in Lucknow, world class facilities will be received

लखनऊ में नया शहर विकसित होगा। नए शहर में सारी विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। वह सारी सुख सुविधाएं होंगी जो हम लोग सिर्फ टेलीविजन में देखते आए हैं। इस नवीकरण के लिये 3000 करोड़ का बजट बनाया गया है। पंचकुला और चंडीगढ़ भी लखनऊ से पीछे रहने वाला है।यह नवीकरण  लखनऊ की कॉलोनियों और शहरों के विकास में तेज़ी लायेगा।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen