मंगलवार सुबह पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र में मंगल तालाब के पास रिफाइंड तेल और धागा गोदाम मे आग लग गई। इस हादसे को हुए 5 घंटों से भी अधिक का समय हो चुका है लेकिन अभी भी स्थिति पर काबू नहीं पाया गया। गोदाम में करीब 30 हजार लिटर तेल मौजूद था। रास्ता साफ होने के कारण दमकलों को वहा पहुचने मे कोई दिक्कत नहीं आई, लेकिन चढ़ते दिन और बढ़ती गर्मी के कारण अब उन्हे आग बुझाने मे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
पटना के गोदाम मे लगी भीषण आग।
