अरबों डॉलर खर्च कर बना जापान का हवाई अड्डा पानी में डूबने की कगार पर


A disaster in Japans airport built by spending billions of dollars.

जापान के ग्रेटर ओसाका एरिया में स्थित एक आर्टिफिशियल द्वीप पर 20 अरब डॉलर खर्च करके जापान ने जिस एयरपोर्ट को तैयार किया था, वह अब इमारतों के बोझ से धीरे-धीरे पानी में डूब रहा है। 4 सितंबर, 1994 को इस कानसाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन किया गया था, जो पूरी दुनिया से ओसाका द्वीप को जोड़ता है। साथ ही यह जापान का तीसरा सबसे व्यस्त और एशिया का 30वां सबसे बिजी एयरपोर्ट था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen