राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में धार्मिक नारे लगाने पर शख्स पर टूट पड़ी भीड़।


A crowd broke down on the person for raising religious slogans in the National Dalit inspiration site.

सोशल मीडिया पर राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में धार्मिक नारे लगाने पर एक युवक को पीटने का विडिओ वायरल होने के बाद एडीसीपी नोएडा पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। हांलाकी इस मामले को लेकर अब तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। बता दे की, शुक्रवार को सेक्टर-95 स्थित दलित प्रेरणा स्थल में एक युवक हाथ में झंडा लिए धार्मिक नारा लगा रहा था और तब वहां पर जमा युवकों की भीड़ ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen