पंजाब में होशियारपुर जिले के सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ओम सिंह सटियाणा और पूर्व प्रधान बलवंत सिंह खेड़ा की अगुवाई में होशियारपुर के SSP सरताज सिंह चाहल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ धारा-153 (A), 153 (B), 295 (A), 505 (2), 123 (3A) और 125 के भारतीय लोक प्रतिनिधि कानून के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल के नेताओं के अनुसार नरेंद्र मोदी ने विचारों की आजादी को जाहिर करने की नैतिक मूल्यों का उल्लंघना किया है। कर्नाटक चुनाव की रैलियों में वोटरों को EVM मशीन का बटन दबाते समय प्रधानमंत्री द्वारा जय बजरंग बली का नारा लगाने की अपील की थी। बता दे की शिकायतकर्तायो ने शिकायत के साथ प्रधानमंत्री की वीडियो रिकॉर्डिंग की क्लिप भी संलग्न की है।
लोक प्रतिनिधि कानून की उल्लंघना के आरोप में PM मोदी के खिलाफ होशियारपुर में शिकायत दर्ज।
