एपल के एक बड़े कार्यकारी अधिकारी देंगे अपने पद से इस्तीफा।


A big executive of Apple will resign from his post.

 

एपल के एक कार्यकारी अधिकारी माइकल एबॉट ने अप्रैल में इस्तीफा देने का एलान किया है। 2018 में माइकल एबॉट ने एपल ज्वाइन किया था। वह iCloud सर्विस, Find My on iPhones और एबॉट इमरजेंसी SOS सर्विस को लीड करते थे। इससे पहले माइकल एबॉट Palm और Twitter में अपनी सेवा दे चुके हैं। अप्रैल के बाद माइकल एबॉट के काम की जिम्मेदारी एपल में पूर्व रहे इंजीनियर जेफ रॉबिन लेंगे।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen