बुलंदशहर में 4 साल की बच्ची के रेपिस्ट को फांसी की सजा। 77 दिन में हुआ फैसला।


A 4 -year -old girls rapist was hanged in Bulandshahr. Decision took place in 77 days.

बुलंदशहर: 25 अप्रैल को बुलंदशहर के जहांगीराबाद कोतवाली में हुए रेप केस में 77 दिनों के अंदर आरोपी को फांसी की सजा सुनाई गई हैं। 4 साल की बच्ची के साथ 25 अप्रैल को पड़ोस में रहने वाले 40 साल के फहीम ने रेप किया था। तथा बच्ची को मारपीट कर मुंह दबाकर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने 14 दिन के अंदर दाखिल की थी चार्जशीट

पुलिस ने इस मामले में 14 दिन के अंदर 4 सट कोर्ट में दाखिल की थी इसके बाद कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए बुधवार की सुबह सजा सुनाई। कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा यह बहुत ही ज्यादा जघन्य अपराध है। यह काम कोई हैवान ही कर सकता है। बुलंदशहर का यह पहला मामला है, जिसमें रेप के आरोपी को इतनी जल्दी सजा मिली है।

बच्ची के शरीर पर 8 जगह थे कटने के निशान: वकील वरुण कौशिक

बच्ची का केस लड़ रहे सरकारी वकील वरुण कौशिक ने बताया कि "बेटी के साथ जिस तरह से रेप किया गया था, वह बहुत ही गंदा था। बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर 8 जगह काटने के निशान थे। उसके शरीर पर हर जगह चोट लगी थी। बच्ची के दोनों प्राइवेट पार्ट डैमेज थे। देखकर लग रहा था कि बच्ची के साथ हैवानियत की सारी हदें पार की गई हो।"

वकील वरुण कौशिक ने कहा कि इन सब चीजों को देखते हुए मैंने कोर्ट से मामले में जल्दी-जल्दी सुनवाई करने की अपील की थी। कोर्ट में 8 गवाहों को पेश किया था। साथ ही पूरे क्राइम की एक चेन बनाई थी। इसमें बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अहम थी। यह केस मैंने बच्ची को अपनी बेटी मानकर लड़ा था। फहीम को सजा, बच्ची को मेरी ओर से श्रद्धांजलि है। मैं आगे भी कोशिश करूंगा कि ऐसे आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिला पाऊं।

फहीम के घर पर बुलडोजर चले: बच्ची की मां

फहीम को सजा मिलने पर बच्ची की मां ने कहा, " मैं कोर्ट के फैसले से खुश हूं, मगर उसका घर देखकर मुझे गुस्सा आता है। प्रशासन को इस पर बुलडोजर चला देना चाहिए। मैं आरोपी से जुड़ा कुछ भी देखना नहीं चाहती हूं। मेरी फूल सी बेटी को खा गया।"

 

 

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen