वन नेशन वन इलेक्शन समिति ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई समिति को लोगों से लगभग 21,000 सुझाव मिले हैं। इनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव के विचार पर सहमति दी है। राजनीतिक दलों ने इसके खिलाफ राय दी है और चुनाव कराने के विचार का विरोध किया है। समिति ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके मौजूदा कानूनी-प्रशासनिक ढांचे में उचित बदलाव करने की पुश्टि की थी।
81% लोग वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में
