81% लोग वन नेशन वन इलेक्शन के पक्ष में


81% people in favor of One Nation One Election

वन नेशन वन इलेक्शन समिति ने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनाई गई समिति को लोगों से लगभग 21,000 सुझाव मिले हैं। इनमें से 81 प्रतिशत लोगों ने एक साथ चुनाव के विचार पर सहमति दी है। राजनीतिक दलों ने इसके खिलाफ राय दी है और चुनाव कराने के विचार का विरोध किया है। समिति ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके मौजूदा कानूनी-प्रशासनिक ढांचे में उचित बदलाव करने की पुश्टि की थी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen