गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपसी सहयोग व देशों के बीच मजबूत संबंधों को लेकर इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। इसी साल भारत और इटली के द्विपक्षीय संबंधों की 75वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। इस अवसर पर भारत और इटली के आर्थिक संबंधों को सामरिक भागीदारी का दर्जा देने का फैसला लिया गया है। साथ ही दोनों देशों की सेनाओं का ट्रेनिंग कोर्स आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
भारत और इटली के संबंधों की 75वीं वर्षगांठ।
