यूनाइटेड स्टेट्स जियोलाजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार शनिवार को रात 10:48 बजे, अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.4 की तीव्रता से भूकंप आया। एजेंसी ने बताया है की यह भूकंप छोटे से क़स्बे, सैंड पॉइंट के दक्षिण-पश्चिम से लगभग 89 किमी की दूरी पर आया है। यूएसजीएस का कहना है की यह भूकंप, 9.3 किमी की गहराई पर था, इसके बाद से ही यूएस सुनामी चेतावनी प्रणाली द्वारा, सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। बता दें कि अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय ‘पसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर’ यानी वो क्षेत्र में आता है, जो दो तिहाई ज्वालामुखी पसिफ़िक महासागर के वृत्त में पाए जाते है।
अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
गोरखपुर के CCTV व्यवसायियों का दल ADITI INFOTECH के नेतृत्व में थाईलैंड रवाना।
हरेंद्र यादव हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा। मांझी के मुबारकपुर की घटना।
पश्चिम बंगाल में तबाही मचा सकता है साइक्लोन वायॅपर जॉय।
स्कूल ब्लॉक शकरपुर में सरस्वती पूजा धूम धाम से मनाई गयी।
दिव्या भारती 21 फिल्में कर टॉप एक्ट्रेस बनीं थीं।
आरएसएस मुख्यालय को उड़ाने की धमकी।
थाईलैंड टूर से लौटे गोरखपुर के सीसीटीवी व्यवसाई। हाई फोकस को दिया धन्यवाद।
चिकित्सकीय संस्थानों के डॉक्टरों के पंजीकरण में फर्जीवाड़ा।
Add DM to Home Screen