अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में आया 7.4 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी


7.4 magnitude earthquake in Alaska Peninsula area, tsunami warning continues

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलाजिकल सर्वे (यूएसजीएस) के अनुसार शनिवार को रात 10:48 बजे, अलास्का प्रायद्वीप क्षेत्र में 7.4 की तीव्रता से भूकंप आया। एजेंसी ने बताया है की यह भूकंप छोटे से क़स्बे, सैंड पॉइंट के दक्षिण-पश्चिम से लगभग 89 किमी की दूरी पर आया है। यूएसजीएस का कहना है की यह भूकंप, 9.3 किमी की गहराई पर था, इसके बाद से ही यूएस सुनामी चेतावनी प्रणाली द्वारा, सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। बता दें कि अलास्का भूकंपीय रूप से सक्रिय ‘पसिफ़िक रिंग ऑफ़ फायर’ यानी वो क्षेत्र में आता है, जो दो तिहाई ज्वालामुखी पसिफ़िक महासागर के वृत्त में पाए जाते है। 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen