70 रुपए तय हुआ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का टारगेट प्राइस, मिल रहा है तगड़ा मुनाफा।


70 rupees fixed for target price of Utkarsh Small Finance Bank shares, getting strong profit.

गुरुवार को बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, जहा इस शेयर को ICICI सिक्योरिटीज ने खरीदने की सलाह दी है और इस शेयर का टारगेट प्राइस 70 रुपए तय किया गया है। तो वही, इस समय कंपनी के शेयर की कीमत 55.85 रुपए है और बुधवार को कंपनी के शेयरों में 4 फीसदी तक की बढ़त देखने को मिली है। साथ ही 61.58 रुपए शेयर का 52 वीक हाई रहा है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen