अजमेर से कुल्लू घूमने गए 7 युवक बादल फटने से पानी के सैलाब में बह गए ।


7 youths visited Kullu from Ajmer, all were swept away after cloudburst

अजमेर से घूमने आए 7 युवक हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बादल फटने से बह गए, जिसमे से 4 युवक की मृत्यु कि पुष्टि हो चुकी है और बाक़ी 3 की तलाश जारी है। अजमेर से मनाली घूमने गए 7 युवकों के नाम चैत्य सांखला, साहिल तेजी, लालचंद डुलगच, नीतेश पंडित, संदीप सांगला, अक्षय कुमावत और नरेंद्र सिंह है। जिसमें से साहिल, नरेंद्र, चैत्य और लालचंद की मृत्यु की पुष्टि प्रशासन ने कर दी है। मृतकों के परिजनों को इसकी सूचना दी जा चुकी है। परिजनों की आख़िरी बार बात युवकों से 8 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद बादल फटने से आए सैलाब में सब बह गए। ब्यावर के विधायक शिखरसिंह रावत ने सीएम को पत्र लिख, उनसे युवकों के शव को विशेष विमान से लाने और मृतकों के परिजनों को 20 लाख रुपए की सहायता करने की माँग की।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen