वेस्ट बैंक में इजराइली सेना की रेड में 670 फिलिस्तानी गिरफ्तार।


670 Palestone arrested in Israeli Army raid in West Bank

इजराइल-हमास की जंग आज 15वे दिन पर है, जिसके दौरान इजराइल ने वेस्ट बैंक में आक्रमण किया है। इस झड़प में 670 फिलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से 450 हमास से जुड़े थे। 7 अक्टूबर से शुरू हुई जंग के बाद से ही वेस्ट बैंक में भी हिंसा हो रही है। अब तक यहां 81 फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। 1300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। सेना ने माहेर शालून के घर को तबाह किया, जो अमेरिकी-इजराइल नागरिक एलन गनेल्स की हत्या की थी।

 

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen