रविवार रात छत्तीसगढ़ के बलौदा बाजार स्थित गोदा पुल पर गलत दिशाओं से आ रही ट्रक और पिकअप के बीच भिड़ंत हो गई, जिससे पिकअप में सवार 6 लोगों की मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद लोगों के पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जांच शुरू करी। बताया जा रहा है की पिकअप में करीब 20 लोग एक पारिवारिक समारोह से लौट रहे थे, तब ये टक्कर हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए है, साथ ही 3 लोगों की मौके पर व दो की इलाज के दौरान मृत्यु को गई।
ट्रक व पिकअप की टक्कर से 6 लोगों की मौत।
