ठाणे में 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरने से 6 लोगों की मौत।


6 people died due to falling 40 -storey building in police station

महाराष्ट्र के ठाणे के बालकुम इलाके में एक अंडरग्राउंड लिफ्ट के गिरने से बड़ा हादसा हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा ठाणे पश्चिम के रुणवाल कॉम्प्लेक्स में हुआ, जहां आयरीन नामक इमारत का निर्माण काम चल रहा था। इस दुखद घटना में लिफ्ट 40वें फ्लोर से सीधे अंडरग्राउंड 3 मंजिल के बेसमेंट में गिरी।मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना है। यह हादसा शाम के साढ़े 5 बजे से 6 बजे के बीच में घटा। मृतकों में सभी मजदूर थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen