इजरायल के खिलाफ खड़े हुए 57 मुसलमान देश, यहूदी मुल्क के दुश्मन ने भी मिलाया हाथ।


57 Muslim countries standing against Israel, the enemy of the Jewish country also joined hands.

इजरायल और हमास में बीच जारी जंग को लेकर इजरायल के खिलाफ 57 इस्लामिक देश एकजुट हुए है। साथ ही ईरान ने तो खुली धमकी दी है की अगर इजरायल हमले को नहीं रोकेगा तो वह खुद युद्ध में उतरेंगे। खबर के अनुसार, रविवार को सऊदी अरब ने इस्लामिक सहयोग संगठन में शामिल 57 देशों की एक बैठक आयोजित की थी, जहा ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी भी शामिल हुए। हैरानी की बात यह है कि 7 सालों से ईरान और सऊदी अरब के संबंध बेहद खराब है। बता दे की इजरायल और हमास युद्ध पर चर्चा के लिए शनिवार को अरब देशों की एक इमरजेंसी मीटिंग होगी।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen