5 साल की बच्ची से रेप-मर्डर आरोपी को सज़ा-ए-मौत


5-year-old girl sentenced to rape accused accused

बिहार की एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में केरल की अदालत ने दोषी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। मंगलवार को POCSO अदालत के न्यायाधीश सोमन ने प्रवासी मजदूर अश्वक आलम को अलुवा बाल दुष्कर्म और हत्या मामले में देश की सबसे बड़ी सजा दी। बता दें कि कोर्ट ने यह सजा उस दिन सुनाई है जिस दिन पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, आज POCSO अधिनियम के 11वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है, जो 14 नवंबर 2012 को लागू हुआ था।

BharatiyaRecipes back to top image Add DM to Home Screen