राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्याकांड के दो आरोपियों पर पुलिस ने 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देशन में एडीजी दिनेश एमएन ने आरोपियों रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी के खिलाफ इस इनाम की घोषणा की है। आरोपी रोहित सिंह राठौड़ जयपुर में रहता था जबकि आरोपी नितिन फौजी हरियाणा के महेंद्रगढ़ का निवासी है। गोगामेड़ी का गुरुवार को उनके गांव गोगामेडी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.
गोगामेड़ी की हत्या के आरोपियों पर 5 लाख का इनाम।
