आज संसद के शीतकालीन सत्र का 12वां दिन था। राज्यसभा में नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ डेल्ही लॉज (स्पेशल प्रोविजंस) सेकेंड (अमेंडमेंट) बिल 2023 पास हो गया, जो पहले मानसून सत्र में लोकसभा में पास हो चुका था। अब बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा। उनकी मंजूरी मिलते ही यह कानून बन जाएगा। इसके बाद लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा हुआ, जिससे सत्र तीन बार स्थगित किया गया। लोकसभा में विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया, जिससे अब 141 सांसद सत्र में नहीं हिस्सा ले सकेंगे। इसके साथ ही, लोकसभा की प्रश्नसूची से 27 सवालों को भी हटा दिया गया, जो निलंबित सांसदों द्वारा पूछे गए थे।
लोकसभा से आज 49 सांसद सस्पेंड, अब तक कुल 141 सांसद निलंबित।
